कुमार मधुरेंद्र सिंह ने डीटीओ को पत्र लिखा, प्रति उपायुक्त को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: एक ओर जहां लगातार नये नये निजी स्कूल खोले जा रहें हैं वहीं पुराने स्कूलों में भी बच्चों की संख्या बढ रही है। स्कूल प्रबंधन अपने बच्चों के लिए बस भी मुहैया कराती है लेकिन वो उसके फिटनेस की जांच शायद ही कभी करती होगी। धनबाद के बगल वाले गिरीडीह जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी ने वहां के सभी स्कूलों के प्रबंधकों को सभी स्कूल बसों, स्कूल वैन एवं स्कूली बच्चों को पहुंचाने वाले ऑटो के सभी कागजात अप टू डेट रखने एवं बीच बीच में उनकी कागजातों की जांच करने का आदेश दिया है। इसे देखते हुए धनबाद के समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर ईमेल कर ऐसा ही आदेश धनबाद के स्कूल प्रबंधन को भी निर्गत करने की अपील की है। ऐसा करने से बच्चे भी सुरक्षित स्कूल आ जा सकेंगे तथा बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के चलाने वाले ऑटो एवं वैन चालक पर नकेल भी कसी जा सकेगी तथा बगैर रोड टैक्स जमा किए वाहन से वसूली कर सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पत्र की प्रतिलिपि ईमेल कर धनबाद के उपायुक्त को भी दी है ताकि इस पर जल्द संज्ञान लिया जा सके।