कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने युद्ध प्रभावित क्षेत्रों की ओर जाने वाले स्वैच्छिक यात्रियों के कैंसिलेशन चार्ज को मुक्त या कम करने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखकर ईमेल किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जम्मू-कश्मीर राज्य में जाने वाले लोग जम्मू क्षेत्र में ब्लैक आउट होने से अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले अपनी टिकट कैंसिल करा रहें हैं। टिकट कैंसिल करने पर उन्हे आम दिनों में लागू रेलवे के नियम के अनुसार टिकट के पैसे कैंसिलेशन फी काटकर वापस किया जा रहा है। ऐसे ही एक परिवार धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए 10 मई को टिकट कटाया था। ब्लैक आउट घोषित होने के बाद उन्होंने टिकट कैंसिल कराया, फलस्वरूप उन्हे टिकट के रेट में पच्चीस प्रतिशत काटकर वापस किया गया। इसे लेकर कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर ईमेल किया कि ब्लैक आउट होने से मैं परिवार के साथ नहीं जा पा रहा हूं। इसमें हमारी ओर से कोई किन्तु परन्तु नहीं है। सरकार को उन्होंने ऐसी स्थिति में सभी कैंसिल कराने वाले रेल यात्रियों से काटे जाने वाले 25 प्रतिशत में से 15 प्रतिशत पीएम रिलिफ फंड में देने की वकालत की है तथा शेष बचे 10 प्रतिशत सभी यात्रियों को वापस करने की अपील की है ताकि आपदा के वक्त ये पैसे का बहुत महत्व है। आपदा आने पर आमजन राष्ट्रीय आपदा फंड में जमा करने को लेकर संकुचित न हों। उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट को भी ठहरने को लेकर बुक किए गए पैसों में भी सौ प्रतिशत वापस करने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद एवं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को भी दी है।