कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ईमेल किया, कोरोना चेन तोड़ने को सुझाव
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार समय समय पर यथासंभव उपाय कर रही है। सरकार पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाने की पक्षधर नहीं है फिर भी सरकार को अपने सीमित संसाधनों से संक्रमण को रोकने का प्रयास कर लोगों की जिंदगी बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे में आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने अति आवश्यक काम पर बाहर जाने वाले को ही बाहर जाने की इजाजत देने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने बाहर जाने वाले को 21 दिन वहीं क्वारिंटीन रहने की जरूरत को मानव के लिए सुरक्षित कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वो व्यक्ति वहीं संक्रमित होता है तो उसे वहीं 21 दिन वहीं क्वारिंटीन रहने से कोरोना के चेन को तोड़ सकने में कामयाबी मिल सकती है। उन्होने प्रधानमंत्री से इस सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से भी वार्ता करने को कहा है।
उन्होंने इसकी प्रति
मुख्यमंत्री,झारखंड ,स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड, मुख्य सचिव, झारखंड,स्वास्थ्य सचिव, झारखंड,
सांसद,धनबाद , स्थानीय विधायक, धनबाद एवं
उपायुक्त, धनबाद को सुझाव पर विचार कर निर्णय लेने की मांग की है।