कुलपति नहीं लॉकडाउन के कारण पढ़ाई और परीक्षा के निदान का दिया आश्वासन -प्रदीप

0

गोडडा कार्यालय

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव आज एस0के0 युनवर्सिटी दूमका की कुलपति सोना झरिया मिंज से मुलाकात कर गोडडा वापस होने के बाद आज यहाॅ बताया कि कुलपति से आज हुई वार्ता के दौरान उन्होंने  संथाल परगना के विभिन्न जिलों मे यूपीए शासन मे खोले गए मॉडल कॉलेज को चालू करने की मांग की । उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए शासन मे महिला साक्षरता दर को देखते हुये पोड़ैयाहाट एवं पाकुड़ मे माॅडल काॅलेज खोलने का निर्णय यूपीए सरकार ने लिया था । उन्होंने कुलपति से विश्वविद्यालय के  छात्रावासों में रह रहे छात्रों को कठिनाई की समीक्षा करने के साथ.साथ पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की बदहाल स्थिति पर भी चर्चा में बताया कि चर्चा के दौरान लॉकडाउन के कारण छात्रों की बाधित पढ़ाई विश्वविद्यालय द्वारा रोकी गई परीक्षाओं को लेने जैसे मुद्दे पर कुलपति ने अपनी सहमति देते हुए छात्रावासों का जायजा लेने हेतु एक कमिटी का गठन कर समीक्षा कराने एवं पुस्तकालय तथा प्रयोगशालाओं की स्थिति में सुधार लाने का आश्वासन देते हुए लॉकडाउन के कारण बाधित पढ़ाई एवं परीक्षाओं के निदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कुलपति को गोड्डा कॉलेज परिसर जमीन विवाद की जानकारी मिली है जिसका समाधान शीघ्र कर लिये जाने का आश्वासन उन्होंने दिया है। विधायक ने बताया कि श्रीमती  मींज काबिल एवं सुलझी महिला है जो झारखंडियों के दर्द को महसूस करती है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती मंजू के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय एक नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *