कृषि कानून के खिलाफ 31 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को ऐतिहासिक बताते प्रदीप यादव ने कहा – अभी तो चिंगारी दिखाई है शोला बनना बाकी है

0

गोड्डा कार्यालय

स्थानीय कांग्रेस भवन में आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने 31 जनवरी को कृषि कानून के खिलाफ गोड्डा से देवघर तक निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र द्वारा बिना बहस के किसानों पर थोपे गये काला कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों के लिए किसानों की गाढ़ी मेहनत की कमाई में लूट मचाने के लिए कृषि कानून लाकर देश के किसानों को कमजोर करने में लगी है जिसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो यह चिंगारी दिखाई है अभी शोला बनना बाकी है। बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए गांव गांव जन जागरण का कार्य किया जा रहा है जहां किसानों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए का चौतरफा सहयोग मिल रहा है । कहा कि गोडडा के कारगिल चौक से देवघर के रोहिणी तक रैली का आयोजन किया जाएगा जहां प्रदेश के कई मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित कई मंत्री और नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कारपोरेट घरानों को खुश करने के लिए किसानों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है। उन्होंने रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को एक संदेश जाए कि झारखंड के किसान भी अब जग गए हैं तथा किसानों की मांग जायज है । दिल्ली में हुये किसानों के हंगामे के सवाल पर उन्होंने उपद्रव को जायज नहीं ठहराते हुये कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से यह आंदोलन जारी रहना चाहिये और हम सभी इस आंदोलन का समर्थन करते हैं। कहा कि किसानों की मांग जायज है और जिस तरह यह काला कानून लाया गया है उसे सरकार वापस ले उसके आगे कोई समझौता नहीं होगा।इस मौके पर जिला कांगे्रस कमिटी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रवक्ता राजीव मिश्रा समेत जिला एवं प्रखंड कमिटी के नेता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed