कृषि मंत्री ने नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया उद्घाटन
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने सोमवार को बासुकिनाथ स्थित पुराने प्रखंड मुख्यालय के समीप नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय जरमुंडी का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह, सदर एसडीओ महेश्वर महतो, नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंदजी ,बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ,पूर्व रज्य सभा सदस्य अभय कांत प्रसाद,, ज़िला परिषद सदस्य, प्रमुख ,उप प्रमुख ,कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मौके पर बादल ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस भवन का शिलान्यास और उद्घाटन दोनों का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने झारखंड सरकार के साल भर पूरा होने पर किसानो की के कर्ज माफी किये जाने के वायदे को पूरा करने का आश्वासन देते हुये कहा कि सरकार अपनी वायदे को पूरा करेगी। कार्यक्रम के समापन पर लाभुकों के बीच करोड़ों की सरकारी परिसंपत्ति का वितरण एवं नियुक्ति पत्र सौंपा गया।