कृषि मंत्री बादल ने जरमुंडी में आयोजित हूल दिवस समारोह में भाग लिया

0

बासुकिनाथ संवाददाता

सत्तारूढ़ और विरोधी दल के कसम कस के बीच हूल दिवस समारोह संपन्न हुआ। हर वर्ष जून महीने की 30 तारीख को  मनाया जाने वाला हूल दिवस समारोह जरमुंडी प्रखंड में भी शानदार तरीके से मनाया गया। प्रखंड के जरवाडी गांव में झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने वीर शहीद सिद्धू कान्हु के स्मारक पर माल्यार्पण किया। उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह सहित इलाके के तमाम गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों के नक्शे कदम पर झारखंड को ले जाने की शपथ ली। मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री बादल पत्रलेख ने अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले झारखंड के महान सपूतों के सपने को साकार करने का सौगंध लिया। वही मंच पर उपस्थित तमाम लोगों से  बादल ने झारखंड की विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने झारखंड की पहचान को बनाए रखने के लिए जल जमीन एवं जंगल के बुनियाद पर खड़ा पूर्वजों की विरासत को छेड़छाड़ किए बिना संपूर्ण झारखंड का सर्वांगीण विकास करने का वचन दिया। मौके पर कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता एवं आदिवासी समाज के तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed