केंदुआ-करकेंद को खाली करने के आदेश का जिला चैंबर के द्वारा विरोध शुरू- चेतन गोयनका।

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं धनबाद में दूसरी ओर बीसीसीएल द्वारा केंदुआ,करकेंद, न्यू गोधर कुसुंडा को खाली करने का तुगलकी फरमान जारी किया है उसका फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूरी तरह से विरोध करने के लिए तैयार है। यह जानकारी आज जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने दी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग लगभग सौ वर्षों से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। एक तरफ यहां के व्यवसायी कोरोना से त्रस्त है तथा सरकार बोलती है कि कोरोना से बचने के लिए आप अपने इम्यूनिटी को बढ़ाएं। ऐसे फरमान से लोग इतने भयभीत हैं कि इम्यूनिटी बढ़ाने की जगह सिर्फ घबराहट से ही लोगों का इम्यूनिटी पॉवर घट जाएगा । बीसीसीएल के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। जिला चेंबर बीसीसीएल के उच्च पदाधिकारीयों द्वारा इस नोटिस को वापस लेने की मांग करता है अन्यथा लोगों द्वारा विरोध स्वर उठने के बाद उस विरोध को रोकना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *