केंदुआ-करकेंद मुद्दे को लेकर केन्द्रीय कोयला मंत्री को पत्र लिखा गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में पिछले कुछ दिनों से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तरफ से धनबाद के केंदुआ-करकेंद क्षेत्र के लोगों को भूधंसान का हवाला देते हुए वहां से हटने का फरमान जारी कर डर पैदा किया जा रहा है। व्यवसायिक संगठनों ने तो विरोध करना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया में लोगों ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष, मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन कुमार मधुरेन्द सिंह ने केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी जी को ईमेल कर इस फरमान के खिलाफ लोगों के आक्रोश की जानकारी दी है तथा केंद्र सरकार के तरफ से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है ताकि लोगों में दुविधा की स्थिति न रहे और कोरोना संक्रमण काल को झेलने की स्थिति में रहें।