होम केंदुआ थाना प्रभारी तथा सहयोगी के द्वारा मारपीट से घायल भाजपा कार्यकर्त्ता से मिलने अस्पताल पहुंची श्रीमती रागिनी सिंह AnantSoch November 21, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्ट सिंह मेंशन समर्थक और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अमित गुप्ता पर केंदुआ थाना प्रभारी और उनके सहयोगी अजीत सिंह के द्वारा बिना किसी बात के बर्बरतापूर्ण मारपीट की गई जहां इसकी सूचना उपरांत आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह धनबाद हावड़ा मोटर स्थित पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची जहां उन्होंने अमित गुप्ता से मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और घटना के बारे में जाना जहां अमित गुप्ता ने बताया कि वह अपने शादी के कार्ड बांटने को लेकर केंदुआडीह गया था जहां तेंदुआ बिठाना प्रशासन के द्वारा बिना किसी बात के बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई साथ ही ₹200000 महीने रंगदारी की मांग की गई हैं रंगदारी ना देने पर जान से मारने और आर्म्स एक्ट लगाकर फसाने की बात कही गई श्रीमती सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहां कि वह इस घटना की घोर निंदा करती हैं और इस मामले में वह धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार से मिल मामले में दोषी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगी। वही श्रीमती सिंह ने पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर निर्मल डरोलिया से मुलाकात कर उनसे अमित गुप्ता के इलाज संबंधी विस्तृत जानकारी ली साथ ही उसपर विशेष ध्यान देने की बात कही इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह भाजयुमो जिला महामंत्री तमाल राय के अलावा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। Continue Reading Previous सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार मधुरेंद्र सिंह,ने शरीर से 70% विकलांग हुए व्यक्ति के लिए सरकारी आवास हेतू उपायुक्त को पत्र लिखकर आग्रह कियाNext आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने माउंट लिटेरा जी स्कूल में आई एवं डेंटल चेकअप कैंप लगाया More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website