केंदुआ पुल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में श्री रंजीत मद्धेशिया,अध्यक्ष, श्री राजेश मद्धेशिया,सचिव एवं श्री उपेंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुने गए

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाई केंदुआ पुल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। यह चुनाव अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुआ था जिसमें प्रत्येक पद के लिए दो उम्मीदवारों में सीधे मुकाबले हुए। वोटरों की कुल संख्या 324 थी जिसमें 321 वोटरों ने मतदान किया।

अध्यक्ष पद पर श्री रंजीत मद्धेशिया ने 209 वोट लाकर अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी श्री अशोक सिन्हा को 102 मतों से हराकर पद पर काबिज हुए। श्री अशोक सिन्हा को 107 मत प्राप्त हुए।

सचिव पद पर श्री राजेश मद्धेशिया ने 204 मत प्राप्त कर अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी श्री राजेश कुमार शर्मा को 94 मतों से हराया। श्री राजेश शर्मा को 110 मत प्राप्त हुए थे।

कोषाध्यक्ष पद पर श्री उपेंद्र श्रीवास्तव ने 189 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी श्री राम बली साहू को 62 मतों से हराकर पद प्राप्त किया। श्री राम बली साहू को 127 मत मिले।

सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला चैंबर के तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में कृषि बाजार चैंबर के अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, बरवड्डा चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह, हीरापुर हटिया चैंबर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह एवं लोयाबाद चैंबर के सचिव श्री सुनील पांडेय को भेजा गया था। उनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न कराने के वक्त फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थे। श्री अजय नारायण लाल एवं श्री श्याम गुप्ता ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *