केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मिजोरम में आए भूकंप के बाद राज्य के मुख्यमंत्री श्री जोरम थंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की श्री अमित शाह ने मिजोरम के मुख्यामंत्री को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वाशसन दिया केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यी के लोगों की सुरक्षा और अच्छी सेहत की कामना की।

0

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मिजोरम में आए भूकंप के बाद राज्य के मुख्यरमंत्री श्री जोरमथंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने उन्हेंी केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वामसन दिया। श्री अमित शाह ने राज्ये के लोगों की सुरक्षा और सलामती की कामना भी की।
मुख्यशमंत्री श्री जोरमथंगा ने प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का मिजोरम को हर संभव सहायता देने के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया ।Amit Shah@AmitShah

I have spoken to Shri @ZoramthangaCM ji, Chief Minister of Mizoram, to review the situation after the earthquake tremors in the state. I assured him all possible support from the central government. Praying for everyone’s safety and well-being.15.6KTwitter Ads info and privacy1,841 people are talking about this


***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *