केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजमहल परियोजना के ललमटिया कोयला खदान के लिपिक को 25 हजार रुपया घूस लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार सीबीआई के कार्रवाई से परियोजना के भ्रष्ट अधिकारियों में मचा हड़कंप

0

गोड्डा कार्यालय

राजमहल राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की टीम ने परियोजना के लिपिक गोकुल चंद्र शाह को उर्जा नगर स्थित एन एच एस कॉलोनी आवास से रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की आज हुई इस अचानक कार्रवाई से परियोजना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है lइस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार जो परियोजना में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्त थे बताया गया कि गार्ड की मौत पिछले 30 जनवरी को हो गई थी जहां पिता के निधन के बाद पुत्र रमेश कुमार ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए प्रबंधन को आवेदन सौंपा था l मिली जानकारी के अनुसार ओसीपी के प्रधान लिपिक से आवेदक रमेश कुमार द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए पांच लाख रुपए की मांग की गई थी lसूत्रों ने बताया की आवेदक रमेश के द्वारा मांग पूरा नहीं किए जाने के कारण उसकी संचिका आगे नहीं बढ़ रही थी जहां आवेदक ने लिपिक के कारनामे से तंग आकर मामले की शिकायत केंद्रीय जांच ब्यूरो कोलकाता को दी lबताया गया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जांच के दौरान मामले की पुष्टि होने पर आज लिपिक के आवास के आसपास अपनी जाल बिछाई जहां आवेदक के द्वारा अग्रिम राशि के तौर पर 25 हजार नगद रुपए दिए जाने के दौरान लिपिक को उसके आवास से धर दबोचा । सूचना के मुताबिक इसी क्रम में सीबीआई टीम ने लिपिक के आवास से अनुकंपा के आधार पर की जाने वाली नियुक्ति संबंधी संचिका को भी बरामद किया l इस दौरान टीम ने परियोजना के ओसीपी स्थित कार्यालय में घंटों छानबीन कर गिरफ्तार लिपिक से घंटों गहन पूछताछ भी की l समाचार लिखे जाने तक मामले में सीबीआई द्वारा मामले की छानबीन जारी थी lफिलहाल सीबीआई की इस कार्रवाई से परियोजना के भ्रष्ट पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *