केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में शनिवार को रोजगार मेला लगाया गया। केंद्र सरकार के द्वारा लगाये गए रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मचारियों को मुख्य अतिथि, उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के हाथों नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, डीआरएम समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के हाथ से नियुक्ति पत्र पाने के बाद नवनियुक्त कर्मचारी खुश दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मेला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑन लाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। देश के 37 स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम कर आज 51116 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। यह पांचवा रोजगार मेला है. इससे पहले 75 जगहों पर 75000 युवाओं को प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनसे बेहतर काम कराने की है।
विशिष्ट अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह सिंह ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने का संकल्प ले कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से कई सेक्टर में काम किया जा रहा है। मोदी सरकार हर रोजगार मेला में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। इससे बेरोजगार युवाओं के हाथों को काम मिल रहा है और सरकारी व्यवस्था दुरुस्त हो रही है।