केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल को लेकर भाजपा ने उपलब्धियों का गीत गाया

0

 बासुकीनाथ संवाददाता

भाजपा नेताओं ने सरकार की सफलता का बखान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ जन भावनाओं को उम्मीद की कसौटी पर खरा उतारने का काम किया है। जिस तरह भाजपा सरकार ने जनता के प्रति जवाबदेही का प्रदर्शन किया है अतीत में किसी भी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया। वही वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए अपनी नेतृत्व क्षमता से दुनिया के तमाम नेताओं से लोहा मनवा लिया।भाजपा नेताओं नें कहा कि स्वास्थ्य कार्ड और धारा 370 एवं 35 ए को हटाने के साथ नागरिकता संशोधन कानून एवं राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करवा कर उल्लेखनीय कार्य किया है।इस अवसर  पर जिला महामंत्री गौरव कांत प्रसाद संदीप पांडे स्वरूप सिन्हा शैलेश राव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *