केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम

0

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर, 2020 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2020 तथा 06 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची, योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात् सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।2. नियुक्ति हेतु कुल 187 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है :-सामान्यई.डब्ल्यू.एसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग59(01 भू.सै. सहित)2055(08 भू.सै. सहित)35(01 भू.सै. सहित)18(02 भू.सै. सहित)187(12 भू.सै. सहित) 3. सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आबंटन, उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा सेवाओं को प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा। 4. सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-सेवा का नामरिक्तियों की कुल संख्यासामान्यई.डब्ल्यू.एसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योगसीआरपीएफ060103020113बीएसएफ320820120678आईटीबीपी080203040421एसएसबी120308040229सीआईएसएफ240621130569योग8220553518210** कुल रिक्तियों में से भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।5. निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 63 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:010168101025170200785020499102140280403855040587704065650411748050076905031930510696051198205122750513296070187908015380805205081493508184090823942082436208247330825986082950008365150836679083768708442090845971084829708486610849688085339508554300856535085772208586090860373086303908631481006383120085312012021204721130493314004171400427140059114022761902274260630326081332623190340037734011303512091351338949006834901166500029151013985300516 सामान्यई.डब्ल्यू.एसअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग230518–466. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2020 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में 46 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है जिसका विवरण निम्नानुसार है: 7. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर भी उपलब्ध होगा। हालांकि, उम्मीदवारों के अंक, परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है। परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें:

https://youtu.be/rH7DH5CjpP4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed