केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन के चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन और आनंद मंगल के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का विधिवत उद्धघाटन श्री शम्भू राम जी धर्मशाला,पुराना बाजार में किया गया। इस शिविर का उद्धघाटन धनबाद एडीएम लॉ एंड आर्डर डॉक्टर कुमार ताराचंद, श्रीमती मैनावती खैतान,श्री आलोक खैतान, धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री योगेंद्र तुलस्यान ,झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष और समाजसेवी श्री नंदलाल अग्रवाल, धनबाद के प्रसिद्ध बिल्डर श्री रितेश शर्मा ,केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शरद सांवरिया एवं आनंद मंगल की अध्यक्षा श्रीमती रिद्धि गोधा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस शिविर के माध्यम से दो सौ जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पहले दिन ही 150 रजिस्ट्रेशन आ चुकी है । अगर दो सौ लक्ष्य के बाद भी जरूरतमंदों को जरूरत आती है तो संस्था उसे कुछ दिनों बाद फिर कैंप लगाकर पूरी करेगी ।आज इस शिविर के उद्घाटन के साथ-साथ केयरिंग इंडिया ऑक्सीजन बैंक का भी पर्दापण किया गया जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सेवा प्रदान की जाएगी।

आज के कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल जी ने किया ।इस चार दिवसीय शिविर को सफल बनाने में केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन एवं आनंद मंगल के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *