केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में जनप्रतिनिधियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन एवं आनंद मंगल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे चार दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आज दूसरे दिन साठ जरूरतमंदों को जरूरत के कृत्रिम अंग की नापी की गई। आज इस कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के दूसरे दिन धनबाद के लोकप्रिय विधायक श्री राज सिन्हा एवं झरिया विधायिका सह झारखंड विधानसभा सचेतक श्रीमती पूर्णिमा सिंह जी का शिविर में आगमन हुआ। शिविर में चल रहे जनहित के कार्यों को देखकर दोनों विधायकों ने कार्यो की सराहना की एवं संस्था को आगे किसी भी कार्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
आज दोनों विधायकों ने अपने हाथों से शिविर में आए जरूरतमंदों को बैसाखी प्रदान की। आज इस चार दिवसीय शिविर के दूसरे दिन को सफल बनाने में केयरिंग इंडिया पीपुल्स फाउंडेशन एवं आनंद मंगल के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।