कोडरमा में भर्ती सीरियस कोविड19 मरीज के लिए धनबाद में आईसीयू में भर्ती के संबंध में उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा अस्पतालों में बेडों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद मरीजों को जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में दूसरे छोटे शहरों के मरीजों को भी भर्ती लेने की जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ रही है।
आज ऐसे ही एक कोविड मरीज श्री विनोद कुमार जो सिंदरी निवासी हैं एवं वर्तमान में कोडरमा के अस्पताल में भर्ती है। उनका ऑक्सीजन लेवल 40-50 के आसपास रह रहा है। उनके धनबाद के सेंट्रल अस्पताल या एसएनएमएमसीएच में इलाज की जरूरत को देखते हुए आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने विनोद कुमार के परिजन श्री विमल कुमार जो सिंदरी रांगामाटी के रहने वाले हैं एवं किडनी के गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं के इलाज एवं देखभाल की सख्त जरूरत है। कोविड मरीज श्री विनोद कुमार ही उनकी देखभाल करते हैं। ऐसे में श्री विनोद कुमार का इलाज धनबाद में कराने की जरूरत है। उनके इलाज को लेकर सिंदरी निवासी ने कुमार मधुरेन्द सिंह जी को पत्र लिखकर इलाज की उचित व्यवस्था कराने को कहा है।