कोयलांचल धनबाद में इस बार बोर्ड के एग्जाम में लड़कियों का बोलबाला
धनबाद: चंदन पाल की रिपोर्ट
कोयलांचल धनबाद में इस बार बोर्ड के एग्जाम में लड़कियों का बोलबाला रहा. धनबाद जिले के कार्मिक नगर अवस्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हीरापुर अजंता पड़ा की रहने वाली आस्था भट्टाचार्य ने 95.6% सीबीएसई 10th के एग्जाम में लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है.
आस्था भट्टाचार्य का कहना है कि मेहनत करने वालों को सफलता खुद आकर गले लगाती है और जो सिर्फ टाइमपास करते हैं और सिर्फ अपने अभिभावक को पढ़कर दिखाते हैं उन्हें परीक्षा के बाद परिणाम के समय सच्चाई पता चल जाती है. आस्था ने बताया कि वह ज्यादा समय पढ़ाई नहीं करती थी लेकिन जितनी भी समय पढ़ाई करती थी. उतने समय वह सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देती थी जिस कारण कम पढ़ाई करने के बावजूद भी उन्हें अच्छी सफलता हाथ लगी है.
आस्था भट्टाचार्य को एलआईसी की तरफ से तारक नाथ दास के द्वारा सम्मानित भी किया गया है. आस्था अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दे रही हैं.