कोयला की खुलेआम तस्करी
कोयला की खुलेआम तस्करी
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
सर्दी के दस्तक देते ही कोयले के काले कारोबार में इजाफा हो गया है। खुलेआम कोयला की तस्करी पूरे प्रखंड में धड़ल्ले से चल रहा है। कोयला माफिया की सांठगांठ से साइकिल मोटरसाइकिल से गांव कस्बों एवं अन्य डंपिंग स्थलों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईट के भट्टे बनाने के लिए रोजाना सैकड़ों बाइक कोयला का व्यापार हो रहा है। सूत्रों की माने तो इस अवैध धंधे से रोज माफिया की लाखों की कमाई है हालांकि कभी कबार खनन विभाग द्वारा पकड़ धकड़ अभियान चलाए जाने से साइकिल से कोयले की तस्करी का धंधा थम जाता है लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर वही खेल शुरू हो जाता है। बताते चलें कि इन दिनों जरमुंडी बासुकीनाथ सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोयला का अवैध व्यापार चरम पर है वहीं माफिया और रसूखदार लोगों का गठजोड़ इतना प्रभावी है कि कारवाई का भय इन्हें रत्ती भर नहीं है।