कोयला चोरी मामले में सीबीआई जांच के आदेश से धनबाद सांसद ने खुशी जाहिर की
![](https://anantsoch.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_20241004-172220_WhatsApp-1024x584.jpg)
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : हाईकोर्ट द्वारा कोयला चोरी मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद धनबाद सांसद ने प्रेस वार्ता कर खुशी जाहिर करते हुए हाईकोर्ट फैसले को नवरात्री में माता का आशिर्वाद बताते हुए जम कर सराहना की और कहा कि अवैध खनन में सैकड़ों मजदूरों की जान गयी है। हेमंत सरकार संरक्षण में धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के कार्यकाल में धनबाद में लुट की आजादी थी। अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें भी षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया था। अब सीबीआई की जांच में सब दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। संजीव कुमार के बाघमारा डीएसपी से एसएसपी तक के सफर में धनबाद में जम कर खनिज संपदाओं की लुट करवाई है। कोर्ट के आदेश के बाद धनबाद की जनता में खुशी की लहर है। सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।