कोयला मंत्रालय का आदेश नहीं केंदुआ-करकेंद क्षेत्र को खाली करने का
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में एक नई आफत आती नजर आ रही थी। यह आफत केंदुआ-करकेंद क्षेत्र से लोगों को हटाकर कोयला उत्खनन की बात कही गई है। इसी सिलसिले में आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन कुमार मधुरेन्द सिंह ने केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी जी को पत्र लिखकर ईमेल कर स्थिति को स्पष्ट करने का आग्रह किया।
इस बीच उन्होंने फोन पर कोयला मंत्रालय के प्रधान सचिव श्री राजेश चौहान जी से बात की। कोल माइंस डिवीजन के प्रधान सचिव ने ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि मंत्रालय के तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं है। धनबाद के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।