कोरोनावायरस से संक्रमित मिलने के बाद वार्ड 28 में तीन सहित बनाए गए पांच कंटेनमेंट जोन
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
यहां बना कंटेनमेंट जोन
वार्ड 28, एलआईजी हाउसिंग कॉलोनी कंटेनमेंट जोन : उत्तर में धैया से आईएसएम गेट रोड, दक्षिण में एलआईजी हाउसिंग कॉलोनी रोड, पूरब में दिलीप सिंह तथा मंटू सिंह का घर, पश्चिम में डॉ पी के सिंह का घर तथा परती जमीन।
वार्ड 28, पुलिस लाइन कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता तथा पुलिस लाइन ग्राउंड, दक्षिण में पुलिस लाइन बाउंड्री, पूरब में जर्जर आवास, पश्चिम में रणधीर वर्मा बैरक।
वार्ड 28, पंडित क्लीनिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता तथा अंबेडकर क्लब, दक्षिण में सीताराम सिंह का घर, पूरब में रविंद्र सिंह का मार्केट, पश्चिम में धनबाद विकास विद्यालय।
वार्ड 24, सरायढेला, आरएसपी लर्निंग फाउंडेशन भवन, नियर पंच मंदिर रोड, नूतनडीह कंटेनमेंट जोन : उत्तर में इंद्रदेव का खटाल, दक्षिण में रास्ता तथा परती जमीन, पूरब में सिंह निवास तथा तिवारी जी का घर, पश्चिम में गीतांजलि तथा यूएन झा का घर।
वार्ड 20, सांई पालिका अपार्टमेंट, झारूडीह, नियर हनुमान मंदिर कंटेनमेंट जोन : उत्तर में राज भवन, दक्षिण में झारूडीह मेन रोड, पूरब में राज भवन रोड, पश्चिम में दीनू गोप का घर।