कोरोनावायरस से संक्रमित मिलने के बाद बनाए गए 4 कंटेनमेंट जोन
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
यहां बना कंटेनमेंट जोन
वार्ड 20, बिशुनपुर, बाबूडीह, नियर जिला स्कूल कंटेनमेंट जोन : उत्तर में उपेंद्र पांडे का घर, दक्षिण में मनोरमा निवास, पूरब में जिला स्कूल बाउंड्री, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 26, बरमसिया, विनोद नगर, नियर मोदी सुपर बाजार कंटेनमेंट जोन : उत्तर में चिरागोड़ा रोड, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में राजेश कुमार का घर, पश्चिम में विष्णु प्रमाणिक का घर।
वार्ड 41, झरिया, भागा बाजार स्टेशन रोड कंटेनमेंट जोन : उत्तर में जय नारायण का मकान, दक्षिण में राजकुमार रजक का मकान, पूरब में माखन चाट गली, पश्चिम में नथुनी प्रसाद गुप्ता का मकान।
वार्ड 23, धनबाद, नारायणपुर, कुसुम विहार, नियर पानी टंकी तथा सीनियर सिटीजन संघ भवन कंटेनमेंट जोन : उत्तर में कुसुम विहार मेन रोड, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में गुप्ता जी का घर, पश्चिम में रास्ता।