कोरोना असर मंदिरों में

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में सावन के इस पावन महीने में भी मंदिरों में भीड़ नहीं दिख रही है. कोरोना का खौफ लोगों पर दिख रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना कोयलांचल में विस्फोटक हो गया है और प्रत्येक दिन यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी लगभग 10 तक जिले में पहुंच चुका है जिससे लोगों में भय व्याप्त है.

कोरोना का असर आज सावन के तीसरी सोमवारी में भी देखने को मिला. सावन को भगवान भोलेनाथ का पावन महीना कहा जाता है. कोरोना के कहर के कारण विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को भी टाल दिया गया है ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. वही कोयलांचल के छोटे-छोटे शिव मंदिरों में भी जहां सावन में काफी भीड़ देखी जाती थी उन जगहों पर भी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दिख रहे हैं. श्रद्धालु मंदिरों में आ भी रहे हैं तो वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से पूजा कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि इस बार कोरोना अपने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है और इस बार बच बचाकर ही लोग पूजा कर रहे है. लोगों ने कहा अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल की सावन की कसक अगले वर्ष पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed