कोरोना काल में पुराना बाजार चैंबर के द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ एक ओर कई डाॅक्टर मरीजों को अपनी सेवा देने में शिथिलता दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं एवं व्यवसायिक संगठनों के पहल पर डाॅक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज इसी सिलसिले में पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स के तरफ से आंखों के जांच करने के लिए एक मुफ्त जांच शिविर लगाया गया। शिविर में धनबाद के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ सौरभ अग्रवाल एवं डाॅ श्रीमती अंकिता सिन्हा ने सभी मरीजों की जांच की। इस जांच शिविर में एक सौ साठ व्यवसायियों एवं आमजनो ने परामर्श लिया।
मुफ्त नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, जिला संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्री कांत अग्रवाल, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ श्रीमती अंकिता सिन्हा एवं श्री ज्ञानदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने चैंबर के द्वारा किये जा रहे सामाजिक दायित्व का फर्ज निभाने के लिए उनके पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, श्री मुरारी रिटोलिया, श्री सहदेव यादव, श्री अशोक सुल्तानिया, श्री टुल्लु सरकार, जालान अस्पताल की चिकित्सकीय टीम सहित कई सदस्य उपस्थित थे। डाॅ सौरभ अग्रवाल एवं डाॅ श्रीमती अंकिता सिन्हा ने पुराना बाजार चैंबर के इस शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।