कोरोना के इस जंग में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों का सहयोग अतुलनीय:- उपायुक्त

0


==================.
गोड्डा कार्यालय
नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर उपायुक्त श्रीमती किरण पासी ने अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले एवं जिले के अन्य सहयोगी कर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। कहा कि हमें स्वास्थ्य रखने में डॉक्टरों की अहम भूमिका होती है। अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए वे दिन रात अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हैं lआज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह चिकित्सक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं वह समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
*डॉक्टर्स डे पर अपने आसपास के डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद और अभिवादन कर उन्होंने बताया कि
भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में की गई थी तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र राय को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था तथा उनके जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके अहम योगदान को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *