कोरोना के क्रुरता ने पत्रकार की ले ली जान,शोक की लहर

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ विनोद वर्मा कोरोना से प्रभावित होकर आखिरकार अपने चाहने वालों के पीछे रिक्तता, उदासी व ऐसी तन्हाईयां का अनसुलझा प्रश्न छोड़ कर इस दुनिया को छोड़ चले जिसका भारपाई लखीसराय पत्रकारिता जगत के अपनी सुरमई कलम की चिंगारी आज घोर अंधेरे में सिसक रहा है।
बेबाक लेखनी का धनी विनोद वर्मा अपने मृदुल स्वभाव, धरातलीय सटीक व सुविज्ञ शब्दों का चयन में माहिर माने जाते थे।
तब ही तो इनकी कोरोना से हुई असामयिक निधन पर लखिसराय के रेड क्रास सोसायटी के चेयरमैन डा रामानुज, रोटरी अध्यक्ष डा अनंत शंकर,एके भारती सहीत दर्जनों बुद्धि जिवियो ने इनके दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है वहीं परिजनों को इस दुख की घड़ी से निपटने के लिए
साहस व हिम्मत बरकरार रखने की कामना किया है।
जबकि दुसरी ओर आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन लखीसराय के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद आर्य ने सभी पत्रकार बंधुओं से तन मन धन की मदद करने का आह्वान किया है।
वहीं रेड क्रास सोसायटी लखीसराय के फर्स्ट ऐंड ट्रेनिंग के चेयरमैन डा आर लाल गुप्ता ने 1100ग्यारह सौ रुपए की राशि वैंक के द्वारा ट्रांसफ़र किये जाने की बात कही।

https://youtu.be/z6cvH-26nVE

https://youtu.be/z6cvH-26nVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *