कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गोड्डा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दुकान बंदी का कार्यक्रम सफल
गोड्डा कार्यालय
चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के व्यावसायिक प्रतिष्ठान लगभग बंद देखा गया l जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार एवं शुक्रवार को व्यवसायियों से अपने हित एवं परिवारजनों की सुरक्षा के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने एवं अन्य दिनों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी-अपनी दुकानों को खुला रखने का आह्वान किया है। बताया गया कि इस दौरान दवा दुकान, पेट्रोल पंप एवं डेयरी प्रोडक्ट को बंद से बाहर रखा गया है।चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ते देखकर दुकानों को चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बंद रखने का निर्णय लिया गया था जिसे आज शहर के व्यवसायियों ने साकार रूप कर दिखाया है फिलहाल कॉमर्स के आह्वान के बावजूद भी शहर में यत्र तत्र दुकानें खुली देखी गई ।