कोरोना के संभावित चौथी लहर को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट देश में कोरोना ने फिर से एक बार पैर पसारना शुरू कर दिया है।कई राज्यों में मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है।झारखंड में भी पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। धनबाद में भी पिछले दो तीन दिन से मरीज मिल रहे हैं। मरीजों की संख्या में और भी ज्यादा हो सकती है अगर जांच का दायरा बढ़ा दिया जाए तो क्योंकि सार्वजनिक जगहों में जांच नही की जा रही है। सरकार के तरफ से भी अपने स्तर से कोविड प्रोटोकॉल को फिर से लागू करने की बात आ रही है तथा अस्पतालों को तैयार रखने को कहा गया है। हालांकि वैक्सीनेशन की वजह से यह लहर कितनी मारक होगी यह आने वाला समय बतायेगा। सरकार को सजग रहने और आने वाले चौथी लहर का मुकाबला करने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने बिंदु वार कोविड प्रोटोकॉल को फिर से लागू करने की अपील की है तथा आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जो पर्चा ले रहे हैं उनकी जांच हो। सभी प्रत्याशी की जांच समय समय पर हो क्योंकि वो आने वाले समय में कई व्यक्ति के संपर्क में होंगे।अंतर्राज्यीय सीमा पर पुनः जांच हो।मास्क को अनिवार्य कर दिया जाए कम से कम चुनाव तक।स्कूल में भी शिक्षक और कर्मचारी की जांच हो। सभी सरकारी कार्यालयों में जांच फिर से शुरू की जाए। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी से पहले कोरोनावायरस जांच जरूरी करने की मांग की है।सैनिटाइजेशन मशीनों से सैनिटाइजेसन की फिर से शुरुआत हो लोगों को जागरुक करने के लिए फिर से प्रचार प्रसार शुरुआत हो।उन्होंने मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में बढते भीड को कम करने के लिए गाइडलाइन हो,चूंकि त्योहारों का मौसम चल रहा है और लोग अति उत्साहित होकर घूम रहे हैं।उन्होंने पत्र की प्रति झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री,अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), उप विकास आयुक्त, धनबाद, सिविल सर्जन, धनबाद एवं धनबाद जिला सर्विलांस ऑफिसर डाॅ राजकुमार सिंह को उनके ध्यानाकर्षण के लिए दिया है।