कोरोना को हराकर 14 हुए डिस्चार्ज
बुधवार को दो कोविड अस्पताल से 13 तथा एक पेड़ आइसोलेशन से एक व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 14 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। इसमें क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से एक, सदर अस्पताल से 12 तथा वेडलॉक ग्रीन्स (होटल एंड रिजॉर्ट्स) से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।
सभी को डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।