कोरोना महामारी को देखते हुए डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को दिया निर्देश
गोडडा कार्यालय
संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन कुमार ने आज पोड़ैयाहाट थाना का निरीक्षण किया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश भी मौजूद थे। सूचना के मुताबिक डीआईजी के थाना पहुंचने पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर डीआईजी ने थाना परिसर में मुकम्मल साफ -.सफाई,, सोशल डिस्टेसिंग को लेकर सख्त दिशा निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए रुटीन चेकअप,, मास्क, सेनेटाइजर और हैंड ग्लब्स पहनने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसर कार्यालय एवं अन्य जगहों में भ्रमण कर साफ-.सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का गहन निरीक्षण कर नियमों के सख्ती से पालन किए जाने का भी निर्देश दिया । समीक्षा के दौरान डीआईजी ने जिले में बढ़ते अपराध जैसे लूट.खसोट, डकैती, बलात्कार, अवैध खनन जैसे मामलों पर काबू पाने और विधि व्यवस्था को चुस्त.-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाना पुलिस प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है । उन्होंने दशहरा पूजा को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे ।