कोरोना मृतक के सहायता राशि के आदेश को स्पष्ट करने को लेकर उपायुक्त, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण ने ऐसा भयावह मंज़र लेकर आया जिसमें कईयों के सर से साया छिन लिया। जिंदगी को लेकर लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। सरकार के द्वारा भी कोरोना से खोये हुए लोगों के लिए सहायता राशि की घोषणा की गई है। ऐसे में विभिन्न प्रारूप वाले फार्म के पीडीएफ सभी व्हाटस्एप ग्रूप में डाल दिया गया है। सभी ने लोगों में भ्रम की स्थिति हो गयी है। ऐसे में कौन सही है, पता नहीं चल रहा है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने सरकार के द्वारा वास्तविक आदेश की प्रति को सार्वजनिक करने की अपील की है ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति न पैदा हो और पीड़ित परिवार उसका लाभ ले सके।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी, सिविल सर्जन, धनबाद,सचिव, रेड क्राॅस सोसाइटी, धनबाद एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, धनबाद को भी जानकारी एवं पहल करने के लिए दी है।