कोरोना योद्धा अजय लाल-सोहराब ने सेवा की मिसाल कायम की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में लाॅकडाउन की स्थिति है । हालांकि झारखंड में लाॅकडाउन 4.0 में भी लोगों को बहुत ज्यादा छुट नहीं दिया गया है इसकी वजह से अभी भी आमजन एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन सर्व सुलभ उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । इन्हीं आमजन, प्रवासी मजदूरों, बेघर लोगों के लिए एवं असहाय लोगों के लिए लाॅकडाउन पीरियड में पिछले 58 दिनों से हमेशा की तरह आज भी फरिश्ता बन कर आये धनबाद के राम-रहीम के जोड़ी के रूप में मशहूर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । राम-रहीम के नाम से चर्चित समाज के लिए आदर्श इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को पिछले 58 दिनों से लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद के प्रसिद्ध क्रिमिनल वकील श्री समर श्रीवास्तव, युवा चित्रांश धनबाद की अध्यक्षा श्रीमती शिल्पी सिन्हा सहित युवा चित्रांश परिवार धनबाद के राजेश श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रभुषण श्रीवास्तव, संजय बक्शी उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की लगातार 58 दिनो से चल रहे अभियान में शामिल हो कर अपनी सेवा दी। श्री समर श्रीवास्तव एवं श्रीमती शिल्पी सिन्हा ने कोरोना संक्रमण काल के कोरोना योद्धाओं श्री अजय नारायण लाल एवं श्री सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। उन्होंने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं कहा कि अजय नारायणा लाल- सोहराब खान की जोड़ी आज के समाज के लिए एक आदर्श हैं । आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।