कोरोना विस्फोट के बावजूद भी लापरवाही जारी
धनबाद में कोरोना विस्फोटक रूप ले चुका है. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 370 के करीब पहुंच गई है और लगातार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत भी हो रही है.जिसको लेकर कोयलांचल में हड़कंप मच गया है लेकिन बावजूद इसके लोग अभी भी कोरोनावायरस के प्रति जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं.
इसी के मद्देनजर आज धनबाद कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर लोगों के बीच कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के बीच मास्क भी बांटे. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाबू अंसारी ने कहा कि अगर अभी भी लोग कोरोनावायरस को लेकर सचेत नहीं होते हैं तो आने वाला दिन बहुत ही खतरनाक होने वाला है. उन्होंने लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए लोगों से अपील करते दिखे. घर से बाहर निकलने पर उन्होंने लोंगो से हमेशा मास्क लगाए रखने की अपील भी की.