कोरोना संक्रमण काल में रक्तदान कर जीवन दान देना अपने आप में एक शुकून का मिलना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वैसे में धनबाद के मरीजों को रक्त की तत्काल जरूरत को पूरा करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में धनबाद की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है।
आज इसी सिलसिले में पॉपुलर नर्सिंग होम में भर्ती हजारीबाग निवासी श्रीमती बलिया देवी जी जिनको ऑपरेशन के लिए बहुत ही कम पाये जाने वाले ब्लड की तत्काल जरूरत थी और वह किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था। परिजन इस ब्लड ग्रुप को खोज कर परेशान हो गए थे। उनको एक यूनिट ब्लड धनसार के युवा रक्तवीर श्री अभिषेक शर्मा जी ने रक्तदान कर पूरा किया। श्री अभिषेक शर्मा जी इस कोरोना काल में सिर्फ एक कॉल पर तुरंत धनबाद ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर एक अनजान को जीवन दान देने में सहायक बने। मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री अभिषेक शर्मा जी को इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
वहीं एक अन्य मरीज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती श्रीमती माधुरी जायसवाल जी को एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी उन्हें सिंदरी निवासी श्री अबोध कुमार ने रक्तदान कर पूरा किया। मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के बीच रक्तदान करने के लिए श्री अबोध कुमार जी के प्रति आभार प्रकट किया।