कोरोना संक्रमितों मिलने के बाद 19 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में रतनजी रोड नियर मारवाड़ी युवा मंच पुराना बाजार, विशुनपुर नियर जिला स्कूल बाबूडीह, राधिका निवास नियर गुड मॉर्निंग स्कूल बापूनगर, शास्त्री नगर नियर पैट्रोल पंप।
झरिया में रोड़ाबांध बस्ती, जेलगोड़ा नंबर 7 रजवार बस्ती, बूढ़ी बांध बरारी, भौंरा 7 नंबर, भागा नियर पोस्ट ऑफिस, एनबीसीसी कॉलोनी गेस्ट हाउस नियर पंचदेव मंदिर, डिगवाडीह 10 नंबर बालू लाइन।
बाघमारा प्रखंड में छाता बाद (कैलूडीह), कंचनपुर 278 आदर्श नगरी तथा मालकेरा 289 में दो-दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पुटकी अंचल में सियालगुदरी तथा बड़ा पुटकी। बलियापुर प्रखंड में नियर बिरसा मुंडा स्कूल रांगामाटी।