कोरोना संक्रमितों मिलने के बाद झरिया में आठ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने झरिया अंचल के लक्ष्मी कोलियरी जोरापोखर, नॉर्थ जेलगोरा नंबर 3, नुनुडीह बस्ती नियर माडा ऑफिस, भागा नंबर 5 महावीर चौक, गोपालीचक, मंटू सिंह हाउस डुमरी नंबर 4, सीआईएसएफ बैरक पुरनाडीह तथा महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।