कोरोना संक्रमित मरीजों के डाटा संग्रहण में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका
आईडीएसपी सेल @ कोविड वार रूम
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) सेल की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसके नोडल पदाधिकारी डॉ राज कुमार सिंह है। साथ ही डॉ रितु राज अग्रवाला तथा डाटा मैनेजर मोहम्मद अखलाक तथा उनकी टीम के रविश चंद्र सिन्हा, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, सौमित कुमार मंडल, दयानंद प्रजापति, सच्चिदानंद सिंह व सरजू हजरा कोरोना संक्रमित मरीजों के संबंध में महत्वपूर्ण डाटा का संग्रहण करते हैं।
आईडीएसपी सेल की कार्यप्रणाली के बारे में डॉ रितु राज अग्रवाला तथा डाटा मैनेजर मोहम्मद अखलाक ने बताया कि यहां पॉजिटिव मरीज का लिस्ट सैंपल टेस्ट होने के बाद अलग-अलग जगह से प्राप्त होता है। इसके बाद पॉजिटिव एवं नेगेटिव मरीजों का लिस्ट यहां तैयार कर संबंधित प्रखंडो को प्रेषित कर दिया जाता है।
पॉजिटिव मरीज की पहचान के बाद उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाती है और लाइन लिस्ट तैयार किया जाता है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट के बाद संक्रमित मरीज जिन जिन लोगों के संपर्क में आया है उनकी भी कोरोना जांच की जाती है।
इस सेल से सभी डाटा को सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। जिसमें सैंपल कलेक्शन रिपोर्ट, सैंपल कलेक्शन के बाद रिपोर्ट जमा हुआ है या नहीं, पॉजिटिव मरीज के अस्पताल शिफ्टिंग की निगरानी, कोविड अस्पताल का बेड स्टेटस एवं उसकी उपलब्धता, भर्ती, डिस्चार्ज, गंभीर व कोरोना से मृत्यु होने वाले मरीजों का डाटा बेस संग्रह किया जाता है।