कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 17 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, पुटकी, बलियापुर, एग्यारकुंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में बाड़ोमूड़ी नियर हनुमान मंदिर। पांडरपाला अमन सोसायटी पाथरगोड़ा नियर इमामबाड़ा। मनईटांड लखन साव बाउंड्री के बगल गली में कुम्हा पट्टी। शास्त्री नगर धोबाटांड। नावाडीह सेंट जेवियर स्कूल रोड नियर अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल।
बलियापुर प्रखंड में कुंवरडीह। एसीसी कॉलोनी सिंदरी एच पाइप क्वाटर। बिरसिंहपुर बेलियाबाद टोला शीतलपुर। एग्यारकुंड प्रखंड में काली पहाड़ी दक्षिण प्रोफेसर कॉलोनी। पुटकी अंचल में भेलाटांड। धोबनी (मुनिडीह)। बड़ा पुटकी। छोटा पुटकी तथा सीजुआ में चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।