कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए

0

जिला जनसंपर्क कार्यालय ने चलाया जागरूकता अभियान

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारियों को आमजनो तक पहुंचाने एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।

इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि आज बरटांड बस स्टैंड, कोर्ट रोड, पंपु तालाब, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन, जोड़ाफाटक रोड़, कोयला नगर, श्रमिक चौक, गोविंदपुर, निरसा बाजार, करकेंद, केंदुआ, हीरापुर, कतरास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चलाया।

इसके माध्यम से लोगो को मास्क का प्रयोग करने, हैंड सैनीटाईजर या साबुन से नियमित रूप से हाथ साफ करने एवं शारीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्रशासनिक दिशानिर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed