कोर्ट में बढ़ती भीड़ देखकर अधिवक्ता ने बांटा मास्क और सैनिटाइजर

0

गोड्डा कार्यालय

गोड्डा व्यवहार न्यायालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह आज न्यायालय के अधिवक्ताओं ,अधिवक्ता लिपिक ,टाइपिस्ट आदि के बीच सैनिटाइजर और  मास्क का वितरण कर लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा संक्रमण से बचने की अपील की है । अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा की न्यायालय में मुकदमा लड़ने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ.साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है । ज्ञात हो की लॉक डाउन  पांचवें चरण में छूट दिए जाने के बाद शहर में प्रायः जगहों पर भीड़.भाड़ का आलम देखा जा रहा है वही कोर्ट परिसर में भी लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है ऐसी स्थिति में संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है । अधिवक्ता श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर आज न्यायालय के साथ.साथ शहर के लोगों से मिलकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *