कोविड केयर केंद्रों की वर्तमान स्थिति पर की गई चर्चा
मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित बैठक में जिले में स्थित कोविड केयर केंद्रों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा भविष्य की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में यदि कुछ कमियां रह गई हैं तो उसे चिन्हित करके उन कमियों को दूर करने को प्राथमिकता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान कोविड जांच अभियान, टीकाकरण अभियान, विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन, पीएसए ऑक्सिजन प्लांट अधिष्ठापन तथा पेडियाट्रिक आईसीयू की स्थापना से संबंधित किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कुमार ताराचंद, उप विकास आयुक्त श्री दसरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, नजारत उप समाहर्ता श्री अनुज बांडो, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी, धनबाद नगर निगम मो अनीस, आईडीएसपी के नोडल डॉक्टर राजकुमार सिंह, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक एवं प्राचार्य, डॉ यूके ओझा, डॉ डी पी भूषण, डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा, सीएमएस केंद्रीय अस्पताल डॉ आर के ठाकुर, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय झा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।