कोविड टीकाकरण में पहले दिन 20 और तीसरे दिन पूरी तरह फिसड्डी होने के बाद SNMMCH की हुई बदनामी
SNMMCH प्राचार्य-अधीक्षक ने लिया कोरोना वैक्सीन,टीकाकरण में आई तेजी
धनबाद:-कोरोना टीकाकरण अभियान में पिछड़ने के बाद बुधवार को धनबाद SNMMCH के पीजी ब्लॉक में अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी एवं प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार ने कोविड-19 की को-वैक्सीन टिका लिया उनके साथ साथ कई विभागो के विभागाध्यक्ष,प्रध्यापकों, रेजिडेंट्स चिकित्सकों, जूनियर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना टिका लिया।साथ ही लोगों से अपील की कि तमाम फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा जैसे ही उनकी बारी आये वो वैक्सीन जरूर लें। इसमें कोई साइड इफेक्ट्स नही है।
आपको बता दें कि SNMMCH में पिछले 3 दिनों से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। पहले दिन महज 20 लोगों ने टीकाकरण कार्य में शिरकत किया वहीं दूसरे दिन एक भी चिकित्सक अथवा पैरामेडिकल स्टाफ ने इसमें अभीरुचि नहीं दिखाई,जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग में काफी नाराजगी देखी। उसके बाद आज सुबह एक सेमिनार का आयोजन किया गया और तमाम चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के शंकाओं को दूर करते हुए सभी लोगों को टीकाकरण के लिए राजी किया गया और तब जाकर टीकाकरण में तेजी देखने को मिली।