कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने, मरीजों की संख्या कम बताने के लिए
पाटलिपुत्र नर्सिंग होम को स्पष्टीकरण देने का निर्देश
जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में संक्रमित मरीजों के इलाज में कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने तथा कंट्रोल रूम को मरीजों की संख्या कम बताने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में वहां कोविड ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन देखने को मिला। इस नर्सिंग होम में संक्रमित मरीज के केबिन में उनके परिजन के अलावा वार्ड अटेंडेंट भी बैठे मिले।
साथ ही जब कंट्रोल रूम से अस्पताल प्रबंधन को बेड की संख्या पूछी जाती है तब वे गलत जानकारी उपलब्ध कराते हैं। निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि कंट्रोल रूम को बताए गए मरीजों की संख्या से कहीं अधिक संख्या में वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रीटमेंट की जा रही है।
इसलिए अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।