कोविड मैनेजमेंट सिस्टम @ कोविड वार रूम
सीएमएस में ऑपरेटर करते हैं मरीज के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की एंट्री
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित वार रूम में कोविड मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) में प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक लगातार मरीजों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की एंट्री करते हैं।
सीएमएस की नोडल पदाधिकारी सह फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को 6 कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कोविड मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष रंजन, उपेंद्र रजक, रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार केवट, अनिकेत कुमार दास और चिंटू कुमार सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक लगातार टेस्ट रिपोर्ट की एंट्री करते हैं। पॉजिटिव मरीज के रिपोर्ट की एंट्री उसी दिन की जाती है, जो मरीज को भी प्राप्त होती है। एंट्री करके रिपोर्ट को आईडीएसपी सेल को भेजा जाता है। टेस्ट में नेगेटिव मिले मरीजों की रिपोर्ट की भी एंट्री की जाती है। एक दिन मेंं एक हजार से अधिक एंट्री की जाती है।