कोविड-19 अस्पताल में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार
जिला प्रशासन और बीसीसीएल पदाधिकारियों की आठ सदस्यीय टीम गठित
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों की आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, श्री डीएन मोहंती एचओडी सिविल बीसीसीएल, श्री एसके सिंह महाप्रबंधक (प्रशासन) बीसीसीएल, श्री राजेश कुमार सिंह सीनियर मैनेजर (वित्त) बीसीसीएल, डॉ के दासगुप्ता सीएमओ बीसीसीएल, डॉ राजकुमार नोडल पदाधिकारी आईडीएसपी सेल, श्री नितिन कुमार टीम लीडर डीएमएफटी एवं श्री शुभम सिंघल प्रोजेक्ट मैनेजर डीएमएफटी टीम के सदस्य हैं।
टीम द्वारा 16 सितंबर को कोविड-19 अस्पताल का भौतिक निरीक्षण कर वहां किए जाने वाले सिविल कार्य, शौचालयों का निर्माण, खरब शौचालयों का जिर्णोद्धार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए विस्तृत कार्य योजना पर रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को उपलब्ध कराएंगे।