कोविड-19 : एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर वेबिनार का आयोजन

0

सीएमसी वेल्लोर के विशेषज्ञों से चिकित्सकों ने प्राप्त किया मार्गदर्शन

कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने शुभ संदेश फाउंडेशन तथा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के सहयोग से कोविड-19 के संबंध में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर आज वेबिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम शुरू होने से पहले उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं पारा मेडिक्स को अपनी हर जिज्ञासा का समाधान करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि विशेषज्ञों से इंटरएक्ट कर और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर चिकित्सक कोविड-19 मरीजों का बेहतर उपचार कर सकेंगे।

एक घंटे के कार्यक्रम में चिकित्सकों और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने कोविड -19 मरीजों का प्रबंधन, क्वारेंटाइन और आइसोलेशन, संक्रमण नियंत्रण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का प्रबंधन, पारा मेडिक और उनकी टीम का प्रबंधन, आइसीयू में रोगियों को प्राप्त करना, श्वसन सहायता प्रदान करना, हृदय संबंधी सहायता प्रदान करना, उपकरणों का प्रबंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। चिकित्सकों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे और उसका समाधान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *