कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर

0

पुराना बाजार की तीन, श्रीराम प्लाज़ा की एक दुकान सील

वैश्विक माहमारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। अनलॉक में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान इत्यादि को खोलने के लिए कोविड-19 के फैलाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए। जिसमें दुकानदारों को दुकान में ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने, दुकान में अधिक ग्राहकों की भीड़ नहीं लगाने, दुकानदार, ग्राहक सहित सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने, नियमित अंतराल पर दुकान को सैनिटाइज करने सहित अन्य निर्देश शामिल थे। परंतु उपरोक्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन होने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी।

इसी संदर्भ में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने आज बैंक मोड़, पुराना बाजार में औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित राय्यन मोबाइल, पुराना बाजार में सावरमल रामअवतार तथा अप्सरा, दोनों गारमेंट्स की दुकान, तथा नेशनल क्रोकरी में उपरोक्त सभी दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया गया।

निर्देशों का उल्लंघन करने पर उपायुक्त के निर्देश पर चारों दुकानों को सील कर दिया गया।

औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, रणधीर कुमार भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed